विद्युत जामवाल ने अपनी अगली फिल्म ‘सनक’ का किया एलान
विद्युत जामवाल ने अपने फैंस को रिपब्लिक डे के मौके पे एक खुशखबरी दी है, उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘सनक’ का सोशल मीडिया के माध्यम से एलान किया, इस फिल्म मे वो धमाकेदार एक्शन करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
विद्युत ने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया सनक का पोस्टर
विद्युत जामवाल ने फिल्म सनक का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा “जब प्यार ख़तरे में हो तो गुस्से को कोई नहीं रोक सकता”। फ़िल्म में विद्युत के अलावा रुक्मिणी मैत्रा, नेहा धूपिया और चंदन रॉय सान्याल अहम भूमिका मे हैं। विद्युत ने जो फिल्म का पोस्टर शेयर किया है और साथ मे जो लिखा है उससे ये कहना गलत नही होगा की फिल्म सनक एक ज़बरदस्त रोमांटिक एक्शन फ़िल्म होगी।
विद्युत का फिल्मी कॅरिअर कुछ इस तरह रहा है
विद्युत के फिल्मी कॅरिअर की बात करे तो विद्युत ने फिल्म ‘फोर्स’ से अपना बॉलीवुड का सफर शुरू किया था जिसमे उन्होंने बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्म फेयर अवार्ड जीता था, उसके बाद उन्होंने कई फिल्मे की और आखरी बार वो कुछ दिन पहले ज़ीप्लेक्स पर रिलीज हुई फिल्म द पॉवर में नजर आये थे, इस फ़िल्म में उनके साथ श्रुति हसन फीमेल लीड रोल मे थी। इससे पहले पिछले साल विद्युत की ‘ख़ुदा हाफिज’ फिल्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी, ख़ुदा हाफिज पहले सिनेमाघरों में आने वाली थी, मगर कोरोना की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। सिनेमाघर में विद्युत की आख़िरी फिल्म ‘कमांडो 3’ रिलीज़ हुई थी, जो 2019 में आई थी।
फिल्म ‘सनक’ से अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी

सनक मे विद्युत के साथ बंगाली सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री ‘रुक्मिणी मैत्रा’ अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। उन्होंने 2017 मे फ़िल्म ‘चाम्प’ से बंगाली सिनेमा में अपना करियर शुरू किया था। इससे पहले उन्होंने कई प्रोडक्ट्स और फैशन ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की थी। फ़िल्म ‘सनक’ का निर्माण विपुल अमृत लाल शाह और ज़ी स्टूडियो कर रहे हैं, जबकि निर्देशन कनिष्क वर्मा कर रहे है।