वरुण धवन ने शेयर की शादी की तस्वीरें
वरुण धवन ने खुद अपने इंस्टाग्रां पर की फोटो शेयर और लिखा “जीवन भर का प्यार अब अधिकारिक हुआ “। बता दे की वरुण और नताशा एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे, जब वरुण अपना एक्टिंग कॅरिअर भी नही स्टार्ट किये थे तभी से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे, और आज जा के दोनों ने शादी कर ली।
वरुण और नताशा शादी के बाद पहली बार आये कैमरा के सामने
शादी मे सिर्फ करीबी लोगों को ही बुलाया गया
बता दे की शादी मुंबई से 100 किलोमीटर दूर अलीबाग मे ग्रैंड तरीके से हुआ है, शादी मे सिर्फ करीबी लोगो को ही बुलाया गया था कोरोना को ध्यान मे रखते हुए, और रिसोर्ट के मेन गेट पे कोरोना टेस्ट का भी इंतजाम किया गया था। शादी मे करण जौहर और मनीष मल्होत्रा ने भी शिरकत की।