दिवंगत Sushant Singh Rajput (1986-2020) की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है, आज ही के दिन पिछले साल 14 जून 2020 को Sushant Singh Rajput का शव उनके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला था । सुशांत के मृत पड़े शरीर की फोटो और वीडियोज खूब वायरल हुई थी। बता दे की सीबीआई ईसकी जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई भी रीजल्ट नही आया है, सुशांत के फैंस अभी भी न्याय की मांग कर रहे है।
Sushant Singh Rajput का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना जिला में हुआ था। सुशांत ने अपने एक्टिंग का जलवा छोटे पर्दे पर ही दिखा दिया था, ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल से उन्होंने अपने एक्टिंग कॅरिअर की शुरूवात की थी और उन्हे इस सीरियल से खूब वाह वाही भी बटोरी थी और अपने कई सारे फैन्स बना लिए थे। उसके बाद बड़े पर्दे भी उन्होंने काफी हिट फिल्मे दी थी और फैंस के दिलों पर राज करने लगे थे, लेकिन सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचकर सुशांत यूँ दुनिया को छोड़कर चले जाएंगे… ये किसी ने भी अपने सपने में भी नही सोचा था।
Sushant Singh Rajput की टॉप 5 फिल्मे….
MS Dhoni: The Untold Story

Sushant Singh Rajput के कॅरिअर की सबसे बेस्ट फिल्म है भारतीय क्रिकेटर Mahendra Singh Dhoni के जीवन पर बनी फिल्म ‘MS Dhoni: The Untold Story’ इसमे Sushant ने Dhoni का किरदार निभाया था। सुशांत की अदाकारी को इस फिल्म में खूब पसंद किया गया था, और इस फिल्म मे उनकी अदाकारी इतनी बखूबी थी की फैंस सिनेमाघर मे गए थे ‘Dhoni’ के फैन के रूप मे और बाहर निकले थे Sushant के फैन बन कर। साल 2016 में आई इस फिल्म में सुशांत के अलावा अभिनेत्री कियारा आडवाणी और दिशा पाटनी भी नजर आए थे।
Dil Bechara

फिल्म ‘Dil Bechara’ सुशांत के करियर की अंतिम मूवी है जो उनके दूनिया को अलविदा कहने क बाद आई थी,ये फिल्म 24 जुलाई 2020 को आई थी, इस फिल्म मे सुशांत मैनी का किरदार निभाते है और संजना किजि का, इसमे दोनो खतरनाक बीमारी से जूझते है और जीवित रहने के लिए संघर्ष करते है, इसी दौरान मैनी और किज़ी एक दूसरे से प्यार कर बैठे हैं। इसके बाद, दोनों अपने बचे हुए दिनों को खुशी और सकारात्मक तरीके से बिताने की कोशिश करते हैं। इस फिल्म मे सुशांत का एक पॉपुलर डायलॉग है जिसमे वो कहते है “जन्म कब लेना है और मरना कब है, हम डिसाइड नहीं कर सकते, पर कैसी जीना है हम डिसाइड कर सकते हैं”।
Chhichhore

फिल्म ‘Chhichhore’ सुशांत सिंह राजपूत की आखरी फिल्म थी जो उनके जीवित आई थी, ये फिल्म उनके फैंस को बहुत याद आती है क्योंकि इस फिल्म में सुशांत का एक डायलॉग था जिसमे उन्होंने कहा था, ‘आत्महत्या किसी भी परेशानी का हल नहीं है, हमें लड़ना चाहिए’ और सुशांत खुद ही जीवन में लड़ नहीं पाए। इस फिल्म मे उन्होंने एक और स्ट्रांग मेसेज दिया था जिसमे उन्होंने कहा था कि ‘असफलता जीत की ओर पहला कदम है’।सुशांत की ये फिल्म साल 2019 में आई थी जिसे खूब पसंद किया गया था।
Kedarnath

फिल्म ‘ Kedarnath’ से एक्ट्रेस ‘Sara Ali Khan’ ने अपने कॅरिअर की शुरूवात की, इसमे सुशांत ने मंसूर का मुख्य किरदार निभाया था, ये फिल्म उत्तराखंड में आई विनाशकारी बाढ़ पर आधारित है, ये फिल्म साल 2018 मे आई थी। सारा अली खान के साथ सुशांत सिंह राजपूत की केमिस्ट्री बेहद शानदार है, और फैंस ने भी इस कैमस्ट्री को खूब पसंद किया।
Kai Po Che!

फिल्म ‘Kai Po Che!’ से सुशांत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुवात की थी। इसी फिल्म के साथ ही सुशांत ने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर कदम रखा था। ये फिल्म साल 2013 मे आई थी और ये Chetan Bhagat के उपन्यास ‘3 Mistakes Of My Life’ पर आधारित थी। ये फिल्म तीन दोस्तों के जीवन पर आधारित थी, इस फिल्म में सुशांत ने ईशान का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार को खूब पसंद किया गया था। और उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से फैंस के दिलों में जगह बना ली थी।