बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का बेटा अहान शेट्टी बॉलीवुड मे डेब्यू करने के लिए तयार है। बता दे की अहान शेट्टी फिल्म ‘तड़प’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है। इस फिल्म उनके साथ तारा सुतारिया भी नजर आयेंगी।
तारा सुतारिया ने शेयर किया फिल्म ‘तडप’ का पोस्टर
बता दे की ‘तड़प’ एक लव स्टोरी बेस्ड फिल्म है जिसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘तडप’ जल्द ही सिनेमाघरों मे आयेगी। तारा सुतारिया ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर किया है, बता दे की फिल्म 24 सितंबर 2021 को सिनेमाघरों मे आयेगी।
अक्षय कुमार ने फिल्म ‘तडप’ के लिए अहान शेट्टी को दी शुभकामनाएं
तारा सुतारिया के साथ-साथ अक्षय कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘तडप’ का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने अहान के बॉलीवुड में एंट्री करने पर उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं। बता दे की अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए एक इमोशनल कैपशन भी लिखा है, उन्होंने लिखा है की “तुम्हारे लिए आज बड़ा दिन है अहान, मुझे आज भी याद है की तुम्हारे पिता सुनील शेट्टी की पहली फिल्म बलवान का पोस्टर और आज तुम्हारी फिल्म का पोस्टर प्रेसेंट कर रहा हूँ।” अक्षय ने आगे लिखा “तड़प का पोस्टर शेयर करके बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है।