बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अभी अपनी आगामी फिल्म ‘थैंक गॉड’ की शूटिंग मे व्यस्त है, और अब उन्होंने थैंक गॉड की सेट पर से एक फोटो शेयर किया है जिसमे वो पुलिस कि वर्दी पहने हुए जीप मे बैठे हुए दिखाई दे रहे है, ये फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पे शेयर किया और साथ मे उन्होंने लिखा कि “मै मिस्टर रोहित शेट्टी को हाई बोलने जा रहा हूँ “।
फिल्म थैंक गॉड मे साथ नजर आयेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन
बता दे की इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन एक साथ दिखाई देंगे और इस फिल्म मे अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी नजर आयेंगी। रकुल प्रीत सिंह की बात करे तो वो दोनो हीरो के साथ अलग अलग फिल्म मे दिखाई दे चुकी है, वो सिद्धार्थ के साथ फिल्म ‘मरजावां और अय्यारी’ मे काम कर चुकी है और वही अजय देवगण के साथ ‘दे दे प्यार दे’ मे काम कर चुकी है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो फिल्म निर्देशक इंद्र कुमार का कहना है कि फिल्म ‘थैंक गॉड’ में कॉमेडी के साथ साथ सोशल मैसेज भी दिया जाएगा।
सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पर्सनल लाइफ को ले कर भी आज कल काफी सुर्खियों मे बने हुए है
बता दे की सिद्धार्थ मल्होत्रा आखरी बार फिल्म मरजांवा मे दिखाई दिये थे जो की साल 2019 आई थी, हालाँकि इस साल अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी व्यस्त रहने वाले है, उन्होंने कई प्रॉजेक्ट्स साइन किये है। सिद्धार्थ फिल्मों को ले कर चर्चा मे तो बने हुए है ही और आज कल वो अपनी पर्सनल लाइफ को ले कर भी काफी सुर्खियों मे बने हुए है, हम बात कर रहे है उनकी और कियारा अडवाणी की जो आये दिन कही न कही साथ मे दिखाई पर जाते है, कभी लंच डेट पे तो कभी डिनर डेट पे, हाल की बात करे तो बीती रात यानी सनिवार आधी रात को कियारा अडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर पहुची और वहा पर पापाराजी को देख के शॉक्ड हो गयी। इस सबको देख के यही कयास लगाया जा रहा है की दोनो एक दूसरे के साथ रिलेशन मे है लेकिन अभी तक दोनो मे से किसी ने भी आधारिक तौर पे इसकी घोषणा नही की है।

बात करे थैंक गॉड की तो फिल्म को निर्देश कर रहे है इंद्र कुमार और फिल्म के निर्माता है भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, सुनीर खेतरपाल, दीपक मुकुट, आनंद पंडित और इंद्र कुमार और सह-निर्मित है यश शाह।