सलमाम खान ने सिनेमाघर मालिकों की बात सुन ली और अब अपनी अगली फिल्म ‘राधे’ को सिनेमाघरों मे रिलीज करने के लिए मान गए है, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की पुष्टि की।
सलमान खान की अगली फिल्म ‘राधे’ होगी सिनेमाघर मे रिलीज
सलमान खान ने पोस्ट मे लिखा की ” सभी थिएटर मालिकों को रिप्लाई करने में थोड़ा सा समय लग गया, इसके लिए मै माफी मांगता हूँ, ऐसे समय में ये निर्णय लेना काफी बड़ा है, मैं सिनेमाघरों के मालिकों और एक्जीबिटर की फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स को समझता हूँ जिससे वो गुजर रहे हैं और राधे को सिनेमाघरों में रिलीज करके मैं उनकी मदद करना चाहता हूँ बदले में मैं चाहूंगा कि वे सिनेमाघरों में फिल्म देखने आने वाले दर्शकों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें, मैंने ईद पर फिल्म की रिलीज का वादा किया था और अब यह फिल्म इंशाअल्लाह 2021 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी, इस साल ईद के मौके पर ‘राधे’ का थिएटर्स में लुत्फ उठाएं.. ईश्वर की कृपा..”।
सिनेमाघरों से जुड़े तमाम एसोसिएशन्स ने सलमान खान से ‘राधे’ को सिनेमाघरों में रिलीज करने की भावुक अपील की थी
बता दे की हाल ही में जी स्टूडियोज़ को 230 करोड़ रुपये में ‘राधे’ की राइट्स बेचे जाने की खबर आने के बाद एस ला रहा था की सलमान ‘राधे’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे, जिसके बाद से सिनेमाघरों से जुड़े तमाम एसोसिएशन्स ने सलमान खान से ‘राधे’ को सिनेमाघरों में रिलीज करने की भावुक अपील की थी, और आज सलमान ने उन सभी एसोशिएशन्स को इस बात की पुष्टि कर दी है कि ‘राधे’ पहले सिनेमाघरों मे ही रिलीज होगी, इसके बाद से सिनेमाघरों से जुरे तमाम एसोशिएशन्स ने अपनी खुशी जाहिर की।
ईद पर रिलीज होगी सलमान खान की अगली फिल्म ‘राधे’
बता दे की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ईद पर रिलीज होने के लिए तयार है। इस फिल्म की स्टार-कास्ट की बात करें तो सलमान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ अहम रोल मे हैं।