बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की जिस फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आखिरकर उसका दमदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया। बता दे कि फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है और ईद के खास मौके पर सलमान खान की ये फिल्म 13 मई को Threatre मे और साथ ही OTT Platform Zee 5 पर रिलीज़ होगी। बता दे की कहा जा रहा था की ये फिल्म साल 2009 में आई सलमान खान की blockbuster फिल्म ‘वॉन्टेड’ का सीक्वल है और अब इस ट्रेलर को देखने के बाद इस बात पे मुहर ला गयी है की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ सीक्वल ही है ‘वॉन्टेड’ मूवी का।
फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ ट्रेलर
सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का ट्रेलर काफी शानदार है, ट्रेलर में सबकुछ देखने को मिल रहा है, भाईजान का दमदार एक्शन, रोमांस और डायलॉगस। भाईजान ने जो कमिटमेंट किया था वो पूरा किया और फिल्म को ईद पर ही रिलीज़ करेंगे। फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के ट्रेलर मे जो देखने मिल रहा वो ये की सलमान खान एक बार फिरसे पुलिस के रोल मे नजर आयेंगे जो अपने ही अंदाज़ मे काम करता है और उन्हे सहर मे बढ़ रहे ड्रग्स के बिजनेस को खतम करने के लिए बुलाया जाता है।
फिल्म मे सलमान खान के अलावा जैकी श्रॉफ और दिशा पटानी भी अहं रोल मे है। जैकी श्रॉफ सलमान खान के सीनियर ऑफिसर का रोल निभा रहे है और वही दिशा पटानी जैकी श्रॉफ की बहन का रोल निभा रही है, जिससे राधे को मोहब्बत हो जाती है। पूरे ट्रेलर को देखने के बाद आपको फिल्म ‘वांटेड’ की याद जरूर आयेगी क्योंकि सलमान खान एक बार फिरसे 12 साल पहले वाले राधे के अंदाज में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को प्रभु देवा ने निर्देशित किया है, और खास बात ये है की उन्होंने ही फिल्म ‘वॉन्टेड’ को भी निर्देशित की थी। फिल्म को खुद सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 13 मई को ईद के मौके पर सिनेमाघरों मे और OTT Platform Zee 5 पर रिलीज़ होगी।