बॉलीवुड के भाई जान यानी सलमान खान के फैंस काफी लंबे समय से उनको बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेशब्रि से इंतजार कर रहे है, और अब जा कर उनका ये इंतजार खत्म होने वाले है। बता दे की सलमान खान ने आज अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की रिलीज डेट का एलान कर दिया है।
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया फिल्म का नया पोस्टर और रिलीज़ डेट
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया के जरिये फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का एक नया पोस्टर शेयर किया साथ रिलीज डेट का भी ऐलान किया। फिल्म के नये पोस्टर मे भाईजान काफी दमदार लुक मे दिखाई दे रहे है। बता दे की सलमान खान ने पोस्टर शेयर करते हुए कैपशन मे लिखा है, ‘ईद का कमिटमेंट था, ईद पर ही आएंगे क्योंकि एक बार जो मैंने… #RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe’। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ आज से ठीक दो महीने बाद 13 मई 2021 को सिनेमाघरों मे आयेगी।
सलमान खान इन दिनों कई फिल्मो की मेकिंग मे बिजी है
बता दे की सलमान खान इन दिनों एक साथ अपनी तीन फिल्मों की मेकिंग में बिजी हैं, जिसमे से एक है ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है, इसके अलावा वो अपने जीजा के साथ ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ की शूटिंग खत्म कर चुके है और अब वो ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग स्टार्ट करने वाले है। इस सबके अलावा वो गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर शारुख खान की फिल्म ‘पठान’ और अमीर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ मे नजर आयेंगे।
फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की स्टार-कास्ट
फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ मे सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ अहम रोल मे हैं। फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे है और फिल्म को प्रोड्यूस खुद सलमान खान कर रहे है।
[…] जयते 2’ का सीधा टक्कर सलमान खान की ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ से […]