साल 2021 आने के बाद लगातार फिल्मों की रिलीज डेट आने का सिलसिला शुरु हो गया है, साथ ही फिल्म का ट्रेलर भी आने लगा है। और अब आज जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘मुंबई सागा’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। बता दे की ‘मुंबई सागा’ के ट्रेलर लौंच का कार्यकरम बहुत ही ग्रैंड तरीके से किया गया था।
‘मुंबई सागा’ मे जॉन अब्राहम गैंगस्टर की भूमिका मे नजर आयेंगे
‘मुंबई सागा’ फिल्म के ट्रेलर की बात करे तो फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है, जॉन अब्राहम एक्शन गैंगस्टर के रूप मे एक बार फिरसे फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार है। बता दे की ‘मुंबई सागा’ फिल्म की कहानी 80-90 के दशक की है, जिस समय मुंबई मे गैंगस्टर का बोल बाला था। इस फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर की है, गैंगस्टर अमर्त्य राव, जिसकी भूमिका जॉन अब्राहम निभा रहे हैं। ट्रेलर मे दिखाया गया है कि अमर्त्य राव बॉम्बे की सड़कों पर पला बढ़ा है और भाई की मौत के बाद वो गैंगेस्टर बन जाता है। ट्रेलर में जॉन अब्राहम का धांसू एक्शन देखने को मिल रहा है, और साथ मे उनका डायलॉग भी दमदार है।
Bandook Toh Sirf Shauk Ke Liye Rakhta Hoon,
Darrane Ke Liye Naam Hi Kaafi Hai – Amartya Rao!Presenting the trailer of Saga of the year!https://t.co/4eMu9rG5Cy#MumbaiSaga TRAILER OUT NOW.
film IN CINEMAS on 19th March, 2021.— John Abraham (@TheJohnAbraham) February 26, 2021
‘मुंबई सागा’ मे इमरान हाशमी पुलिस ऑफिसर की भूमिका मे नजर आयेंगे
बता दे की ‘मुंबई सागा’ मे इमरान हाशमी पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं। और ट्रेलर मे दिखाया गया है की वो गैंगेस्टर अमर्त्य राव को मारने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। ट्रेलर मे दिखाया गया है की गैंगेस्टर अमर्त्य राव के उपर 10 करोड़ का इनाम है। ट्रेलर में इमरान हाशमी का भी डायलॉग्स काफी अच्छे हैं, उनका एक डायलॉग है जिसमे वो कहते हैं ‘सवाल ये नहीं कि अमर्त्य मरेगा, सवाल ये है कि मैं 10 करोड़ा का करुंगा क्या?’
Meri Goli Se Bachne Ke Liye Amartya Rao Ko Baar Baar Khushkismat Hona Padega.
Aur Mujhe, Sirf *Ek Baar*..Presenting the trailer of *Saga* of the year!https://t.co/ce4MUqzmwf#MumbaiSaga TRAILER OUT NOW,
film IN CINEMAS on 19th March, 2021.— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) February 26, 2021
फिल्म ‘मुंबई सागा’ की स्टार कास्ट
फिल्म ‘मुंबई सागा’ मे जॉन अब्राहम के अपोजिट काजल अग्रवाल दिखाई देंगी हालाँकि ट्रेलर मे उनका 1 ही सिन देखने को मिला है। इस फिल्म मे जॉन, इमरान और काजल अग्रवाल के अलावा सुनील शेट्टी, समीर सोनी और रोनित रॉय भी अहम भूमिका मे है। फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है और उन्होंने ही इस फिल्म को लिखा भी है, वही बात करे फिल्म के निर्माता की तो फिल्म ‘मुंबई सागा’ का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज, कृष्णा कुमार, अनुराधा गुप्ता और संगीता अहिर का रहे हैं। फिल्म 19 मार्च 2021 को सिनेमाघरों मे आयेगी।