KGF Chapter 2 का टीजर गुरुवार को रिलीज़ हो गया , हलाकी ये शुक्रवार को सुबह 10:16 बजे यश के 35वे जनमदिन के मौके पर होना था, जो की इस मूवी के स्टार है। लेकिन मकेरस् ने इसको गुरुवार को ही रिलीज़ कर दिया ताकि इसकी अधिकारिक लौंच से पहले हुए ऑनलाइन लीक से नुक्सान को बचाया जा सके।
टीजर मे यश अकेले ही दुश्मन के खेमे को गिरा देते है मशीन गन से, टीजर मे अधीरा का झलक भी दिखाई देता है जिसकी भूमिका संजय दत्त निभा रहे है।
टीज़र में एक बार फिर से निर्देशक प्रशांत नील की अपनी फ़िल्मों के बारे में उत्साह बढ़ाने की क्षमता दिखाई गई है। टीजर से एक बात तो साफ है की KGF Chapter 2 भी काफी उत्साहित होगा, जिसका फैंस बेशब्रि से इंतजार कर रहे है।