KGF Chapter 2 यश और संजय दत्त स्टारर फिल्म का रिलीज डेट आज एलान कर दिया गया है, बता दे की आज सुबह मे संजय दत्त ने ट्वीट कर बताया था कि शाम को रिलीज डेट कर ऐलान किया जाएगा और अब फिल्म के प्रोड्यूसर संग यश ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि यह फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होगी.
यश ने शेयर किया KGF Chapter 2 का पोस्टर और साथ मे रिलीज़ डेट भी
यश ने अपने इंस्टाग्राम पर KGF Chapter 2 का एक पोस्टर शेयर किया जिसमे यश एक मशीन गन लिए हुए दिखाई दे रहे है और साथ ही पोस्टर मे फिल्म की रिलीज डेट भी मेंशन किया हुआ है जो है 16 जुलाई 2021, और यश ने पोस्टर शेयर करते हुए ये भी लिखा की “जल्दी से अपनी सीट बेल्ट बांध ले क्योंकि डेट अब सेट हो गया है” इस फिल्म में यश, संजय दत्त के साथ श्रीनिधि शेट्टी और रवीना टंडन भी अहम भूमिका मे है। बता दे की इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, पहले चैप्टर के रिलीज़ के बाद से ही फैंस के बीच मे इस फिल्म को ले के काफी दिलचस्पी बनी हुई है चैप्टर 2 के लिए।
KGF Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर की थी रिकॉर्ड तोड़ कमाई
बता दे की फिल्म ‘KGF चैप्टर 1’ 2018 मे रिलीज हुई थी, और यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, जिसमे साउथ एक्टर यश ने अपने एक्टिंग से दर्शको का खूब दिल जीता था और इसी के साथ उनका नाम दुनियाभर में फेमस हो गया था। बता दे की KGF Chapter 1 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 204 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कमाई किया था और यह कन्नड़ सिनेमा की पहली इतनी ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। और अब KGF Chapter 2 से भी फैंस को या उम्मीद रहेगी।
KGF Chapter 2 मे रॉकी का सामना होगा अधीरा से
बता दे की KGF Chapter 2 मे यश यानी रॉकी का सामना अधीरा से होगा जिसका किरदार संजय दत्त निभा रहे है। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और इसके निर्देशक विजय किरगंदुर हैं। यह फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम के साथ साथ हिंदी में रिलीज होगी।