फिर से मां बनने जा रहीं करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को बहुत एंजॉय कर रही है, वो आये दिन सोशल मीडिया पर अपने बेबी बम्प के साथ योगा और एक्सरसाइज करते हुए पोस्ट डालती है, जिसे फैंस भी बहुत पसंद करते है। अब उनकी डिलीवरी को ले कर सैफ ने फिल्म फेयर को दिये एक इंटरव्यू मे बताया है की डिलीवरी फरवरी में होगी। इससे पहले कई लोग ये कयास लगा रहे थे की करीना की डिलीवरी मार्च में होगी।
सैफ ने बताया की फरवरी के पहले सप्ताह में करीना की डेलिवरी हो जाएगी
हाल ही मे विराट कोहली और अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया है और अब फैंस को करीना और सैफ के दूसरे बच्चे का इंतजार है, और अब वो इंतजार भी जल्द ही खत्म हो जायेगी क्योंकि फिल्मफेयर को दिये एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि “फरवरी की पहले सप्ताह में करीना की डिलीवरी हो जाएगी, उन्होंने आगे कहा की उनके मुताबिक वे और करीना आने वाले बच्चे को लेकर काफी रिलैक्स हैं, पिछले कुछ महीने से सबकुछ शांति से चल रहा है उन्होंने ये भी कहा की मैं कभी-कभी सोचता हूँ कि अचानक से बेबी आएगा और मुझे कहेगा ‘हाय’, फिर मैं उससे पूछूँगा, क्या कहां से? सैफ ने आगे कहा मै और करीना इसको लेकर बहुत कैजुअल हैं, साथ ही एक्साइटेड भी है”।
सैफ ने कहा की वो दूसरे बच्चे को लेकर थोरे डरे हुए है
सैफ ने आगे बात करते हुए यह भी कहा कि “दूसरे बच्चे का होना एक बड़ी जिम्मेदारी है, उनके मुताबिक इसको लेकर वे थोरा डरे हुए भी है, उन्होंने आगे कहा की लेकिन यह डर उस एक्साइटमेंट के आगे कुछ नहीं है जो घर में बच्चों की चहल पहल से आता है”। बता दे की करीना कपूर हाल ही मे अपनी फैमिली के साथ नए घर में शिफ्ट हुई है और उनका नया घर पहले से बड़ा है और दूसरे बच्चे को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। सैफ और करीना ने 12 अगस्त 2020 को सारा अली खान के 25वें जन्मदिन पर अपने प्रेगनेंसी का ऐलान किया था कि करीना दूसरी बार माँ बनने जा रही हैं।