बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत आये दिन सुर्खियों मे बनी रहती है, वो ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती है, हाल ही मे वो रिहाना मामले मे भी काफी एक्टिव दिखी थी ट्विटर पर। अब उन्होंने अपने ट्विटर पर अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग की एक क्लिप शेयर की हैं।
कंगना रनौत ने ट्विटर पर शेयर की फिल्म धाकड़ की वीडियो क्लिप
कंगना रनौत ने जो वीडियो क्लिप शेयर किया है उसमे फिल्म ‘धाकड़’ का एक एक्शन सिन शूट किया जा रहा है, कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा की “मैंने ऐसा कोई निर्देशक नहीं देखा जो फिल्म के रिहर्सल्स को इतना टाइम और महत्व देता है। कल रात से अभी तक फिल्म का सबसे बड़ा एक्शन सीक्वेंस शूट किया गया, लेकिन मैं उसकी तैयारी देखकर शॉक हूँ, मुझे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। 25 करोड़ से ज्यादा रुपये सिर्फ इस एक ऐक्शन सीक्वेंस पर खर्च किए जा रहा हैं”।
Never saw a director who gives so much time and importance to rehearsals, one of the biggest action sequences will be shot from tomorrow night but amazed with the amount of prep, getting to learn so much, more than 25 crores being spent on a single action sequence #Dhaakad pic.twitter.com/zbU70VOT4b
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 5, 2021
फिल्म धाकड़ मे कंगना रनौत जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आयेंगी
फिल्म ‘धाकड़’ एक स्पाई-एक्शन फिल्म है, जिसमें कंगना रनौत एक सीक्रेट सर्विस एजेंट का रोल निभायेंगी, फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाई देंगी। हाल ही मे कंगना ने बताया था कि फिल्म 1 अक्टूबर, 2021 को सिनेमाघरों मे होगी रिलीज। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश राजी घई कर रहे हैं।
धाकड़ के अलावा कई फिल्मों मे आयेंगी नजर
कंगना रनौत फिल्म धाकड़ के अलावा आने वाले समय में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री ‘जयललिता’ की बायोपिक ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी। एएल विजय के निर्देशन में बनेगी यह फिल्म और इसको हिंदी, तमिल तेलुगू में रिलीज कीया जाएगा। इसके अलावा कंगना रनौत फिल्म ‘तेजस’ में भी काम करती हुई दिखाई देंगी, इसमे वो एक एयरफोर्स फाइटर पायलट का किरदार निभाएंगी। इसके साथ ही हाल मे कंगना ने एलान किया था की वो पॉलिटिकल थ्रिलर मे निभायेंगी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री ‘इंद्रा गांधी’ का किरदार।