बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ का फैंस को बेशब्रि से इंतजार हैं। और अब इस फिल्म की रिलीज डेट मे बदलाव किया गया है। पहले ये फिल्म ईद के एक दिन पहले आने वाली थी यानी 14 मई को लेकिन अब मेकर्स इस को ईद के दिन रिलीज़ करने का एलान किया है, यानी अब ये फिल्म 12 मई को आयेगी सिनेमाघरों मे। जिससे अब ये तय हो गया है की जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ का सीधा टक्कर सलमान खान की ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ से होगा।
जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया फिल्म का नया पोस्टर
बता दे की जॉन अब्राहम ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ का नया पोस्टर शेयर किया और साथ ही फिल्म की नयी रिलीज़ डेट का भी एलान किया। जॉन ने पोस्टर को शेयर करते हुए कैपशन मे लिखा ‘ये ईद सत्या बनाम जय लड़ेंगे इस साल, दोनों भारत मां के लाल!’ जॉन अब्राहम ने जो फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ का नया पोस्टर शेयर किया है उस पोस्टर में हमें 2 जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं, जिससे ये कहा जा रहा है कि फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में जॉन अब्राहम का डबल रोल हो सकता है।
फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की स्टार-कास्ट
फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में जॉन अब्राहम के अलावा दिव्या खोसला कुमार, मनोज बाजपेयी सहित कई सितारे अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को मिलाप झवेरी द्वारा निर्देशित किया गया है और इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।