जॉन अब्राहम की वाइफ प्रिया रुंचाल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
बॉलिवुड के ऐक्शन हीरो जॉन अब्राहम और उनकी वाइफ प्रिया रुंचाल गेट वे ऑफ इंडिया पर बोट राइड का आनंद ले रहे है, प्रिया रुंचाल सोशल मीडिया पर बहुत कम ही एक्टिव रहती है, आज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो और जॉन बोट राइडिंग को एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे है, वीडियो मे जॉन अब्राहम के साथ उनके दो डॉगी भी है और उनकी वाइफ प्रिया वीडियो शूट का रही है।
साल 2014 मे जॉन और प्रिया शादी के बंधन मे बंधे थे
बता दे की जॉन अब्राहम ने साल 2014 में प्रिया रुंचाल से शादी की थी, प्रिया रुंचाल एक बैंकर है। बता दे की जॉन और प्रिया की मुलाकात बांद्रा के एक जिम मे हुआ था, जिसके बाद दोनो एक दूसरे से प्यार करने लगे और फिर 2014 मे वानो शादी कर ली। प्रिय रुंचाल को बॉलीवुड का लाइम लाइट पसंद नही है इसलिए वो इससे दूर ही रहती है और जॉन भी उन्हे फोर्स नही करते है।
‘सत्यमेव जयते 2’ की शूटिंग मे व्यस्त है जॉन अब्राहम
बता दे की जॉन अब्राहम इस समय फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की शूटिंग मे व्यस्त है, इसमे उनके साथ दिव्या खोसला कुमार भी है और ईसका निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे है।इसके अलवा जॉन अब्राहम फिल्म फिल्म ‘पठान’ में भी दिखाई देंगे जो की ‘शाहरुख खान’ की मल्टी स्टारर फिल्म है।