सुपरस्टार प्रभास राव और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ के सेट पर शाम चार बजे के आस पास आग लग गई, जिससे सेट पर हरकंप मच गया। बता दे की आज फिल्म की शूटिंग का पहला दिन था और आज ही आग लग गयी। वेसे आज प्रभाष और सैफ की शूट नही थी जिस वजह से दोनो आज सेट पर मौजूद नही थे। बताया जा रहा है की जिस समय ये आग लगी उस समय सेट पर करीब 50 लोग मौजूद थे। हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादशा होते होते बच गया, बताया जा रहा है की सेट पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित है। सेट पर लगी आग की सुरुवाती कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।