बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म ‘जर्सी’ के साथ तयार है उन्होंने आज इसकी रिलीज़ डेट अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर कर दिया है, उन्होंने जर्सी लुक मे अपनी एक फोटो शेयर किया और उसमे उन्होंने लिखा “जर्सी दिवाली के मौके पर 5 नवम्बर 2021 को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी, मानव आत्मा की विजय, एक एसी यात्रा जिस पर मुझे गर्व है, इस टीम के लिए”।
शाहिद आखरी बार कबीर सिंह मे दिखे थे
बता दे की शाहिद कपूर की आखिरी मूवी ‘कबीर सिंह’ थी जो की साल 2019 मे आई थी जो की काफी सुपरहिट रही थी। उसके बाद से उनके फैंस उनकी अगली मूवी का बेशब्रि से इंतजार कर रहे है और अब जा कर उनकी अगली फिल्म की रिलीज़ डेट आ गयी है जिसे उनके फैंस बहुत खुश है।
शाहिद की फिल्म जर्सी तमिल मूवी की रीमेक है
शाहिद कपूर की जर्सी 2019 मे आई तमिल मूवी जर्सी का हिंदी रीमेक है उसमे साउथ के स्टार नानी और श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिका मे थे। जर्सी मूवी एक स्पोर्ट ड्रामा मूवी है, इस फिल्म की कहानी एक ऐसे क्रिकेटर की है जो की क्रिकेट खेलने मे माहिर है लेकिन वो असफल रहता है, बाद मे वो अपने 30 के उमर मे फिर से क्रिकेट मे वापसी करने का फैसला करता है इस उम्मीद ने की वो इंडियन टीम का प्रतिनिधित्व करेगा और अपने बेटे को इंडियन टीम की जर्सी गिफ्ट मे देगा।
फिल्म जर्सी की शूटिंग पूरी हो गयी है
बता दे की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, इसकी जानकारी खुद शाहिद ने दी थी एक पोस्ट शेयर कर के जिसमे उन्होंने लिखा था की “जर्सी मूवी की शूटिंग अब पूरी हो गयी है, कोरोना के समय मे 47 दिन तक शूटिंग करना आविश्वशनीय था, मुझे अपनी पूरी टीम पर गर्व है और मै अपने पूरी टीम के सभी सदश्यो का धन्यवाद करता हूँ जो रोज सेट पर आते थे अपनी जान को जोखिम में डालकर वह करने जिससे वो प्यार करते हैं….”