दीपिका ने टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी आईसीएम के साथ किया साइन
बॉलीवुड की नंबर 1 एक्ट्रस दीपिका पादुकोण एक बार फिरसे हॉलीवुड मे अपना हुनर दिखाने के लिए तयारी मे लग गयी है। खबरों के मुताबिक दीपिका ने हॉलीवुड की एक बड़े टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी आईसीएम के साथ साइन कीया है। बता दे की दीपिका पादुकोण ने 2017 में विन डीजल की फ़िल्म ‘xXx Return of Xander Cage’ से अपने हॉलीवुड कॅरिअर की सुरुवात की थी, जिसमें उन्होंने सेरेना उंगर की भूमिका निभाई थी।
दुनिया की सबसे बड़ी टैलेंट एजेंसी है आईसीएम
डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने जिस एजेंसी के साथ साइन किया है, वह दुनिया की सबसे बड़ी टैलंट एजेंसी में से एक है। यह डील उन्हें हॉलिवुड में हर एरिया में रिप्रजेंट करने के लिए साइन की गयी है।
हॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार है आईसीएम के क्लाइंट
आईसीएम अमेरिका की एक नामी टैलेंट एजेंसी है, जिसके क्लाइंट हॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स है जैसे की फिल्म स्टार जॉन सीना, इयान समहाल्डर और स्टार लाना कॉन्डोर। आपको बता दें कि इसके अलावा दीपिका पादुकोण को अमेरिका के एलन सीगल एंटरटेनमेंट के डेनिएल रॉबिन्सन भी रिप्रेसेंट करते है ।
इस साल दीपिका कई फिल्मों मे आयेंगी नजर
अगर दीपिका पादुकोण के बॉलीवुड की बात करें तो वो आखरी बार फिल्म छपाक मे दिखी थी जो की साल 2020 मे आई थी, इस वक्त वो कई फिल्मो पे काम कर रही है जिसमे से एक फिल्म है ’83’ ईसमे उनके साथ उनके पति रणवीर सिंह है, इसमे दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में दिखाई देंगी, इसे साथ ही वो शकुन बत्रा की फिल्म में भी काम कर रही हैं, जिसमे उनके साथ अनन्या पांड़े और सिद्धांत चतुर्वेदी भी है, इसके साथ ही दीपिका शाहरुख़ ख़ान के साथ यशराज बैनर की फ़िल्म पठान भी कर रही हैं।