दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के डेथ केस पर आधारित अपकमिंग फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ का टीजर आज रिलीज़ हो गया। बता दे की 58 सेकंड के इस टीजर मे हर सीन सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुरी हुई है। टीजर की सुरुवात चैनल्स पर आई ब्रेकिंग न्यूज से शुरू होती है, जैसे 14 जून 2020 की दोपहर मे अचानक न्यूज़ पर खबर आई थी की सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गयी है। यही नही मेकर्स ने इसे सुशांत सिंह राजपूत मौत केस की तरह दिखाने के लिए, उन्होंने सुशांत की मौत के बाद की वायरल हुई फोटो की तरह ही लीड एक्टर के सीन को दिखाया हैं। बता दे की फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ टीजर मे ये भी देखने को मिल रहा है की जिस तरह से सुशांत की मौत के बाद उनके कमरे के पंखे से लटकी हुई हरि दुप्पटा भी खूब चर्चा मे था, मेकर्स ने ठीक उसी तरह फिल्म के टीजर में भी पंखे से लटके हुए हरा दुपट्टा को दिखाया है।
फिल्म ‘न्याय द जस्टिस’ 11 जून को आयेगी सिनेमाघरों मे
फिल्म ‘न्याय द जस्टिस’ 11 जून को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी। बता दे की ये फिल्म दिलीप गुलाटी के निर्देशन में बनी है और उन्होने ने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। मेकर्स इस फिल्म को 11 जून को सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के रूप में रिलीज करेंगे। फिल्म में लीड रोल मे जुबेर खान और श्रेया शुक्ला हैं, जो कि सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती पर आधारित है। फिल्म ‘न्याय द जस्टिस’ मे अमन वर्मा (ईडी के चीफ), असरानी (मोहिंदर सिंह का रोल कर रहे जुबेर खान के पिता), शक्ति कपूर (एनसीबी चीफ), आनंद जोग (मुंबई पुलिस कमिश्नर), सोमी खान (सेलेब्रिटी मैनेजर), अरुण बख्शी (बॉलीवुड फिल्ममेकर) और सुधा चंद्रन (सीबीआई चीफ) शामिल हैं।
