अक्षय कुमार स्टारर ‘बच्चन पांडे’ लगातार सुर्खियों मे बनी हुई है जबसे इसकी शूटिंग स्टार्ट हुई है। कोरोना के बाद अक्षय कुमार वापस काम शुरू कर चुके है, वो अभी ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग मे व्यस्त है। बता दे की फिल्म की शूटिंग जनवरी से जैसलमेर मे हो रही है, और अब खबर आ रही है की फिल्म मेकर्स को ये शहर इतना अच्छा लगा कि उन्होंने अपनी आगे की शूटिंग शेड्यूल में बदलाव कर दिया।
मेकर्स जयपुर सिटी को ही उत्तर प्रदेश की तरह करेंगे पेश
खबर के अनुशार, फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का बैकड्रॉप उत्तर प्रदेश का है लेकिन फिल्म मेकर्स इसकी भी शूटिंग यही जैसलमेर में करने का मन बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स जयपुर सिटी को ही उत्तर प्रदेश की तरह पेश करेंगे। बता दे की फिल्म की शूटिंग जनवरी मे शुरू हुई थी और हाल ही मे मेकर्स ने बताया था की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ 26 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।
फिल्म मे अक्षय कुमार गैंगस्टर के रूप मे आयेंगे नजर
बच्चन पांडे मे अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज, अर्शद वारशि और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका मे है। बता दे की फिल्म में अक्षय एक गैंगस्टर और कृति सेनन एक पत्रकार की भूमिका मे हैं। बच्चन पांडे फिल्म का निर्माण साजिद नडीयावाला कर रहे है और फिल्म के निर्देशक है फरहाद सामजी।