अक्षय कुमार की वर्तमान फिल्म ‘बच्चन पांडे’ जिसकी शूटिंग वो कर रहे हैं, उस फिल्म की रिलीज़ डेट आज अक्षय कुमार ने अपने ट्वीटर पर शेयर कर दी है। फिल्म अब से एक साल बाद यानी 26 जनवरी, 2022 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
अक्षय कुमार ने शेयर की रिलीज़ डेट
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर के दी जानकारी और साथ मे शेयर की बच्चन पांडे की कातिलाना लुक जिसको देख के की भी डर जायेगा, उन्होंने ट्वीट मे लिखा “उसका एक लुक ही काफी है! बच्चन पांडे 26 जनवरी 2022 को रिलीज़ होगी। साथ मे उन्होंने फिलम के निर्माता साजिद नाडियावाला, निर्देशक फरहाद सामजी, अभिनेत्री कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरसद वारसी को भी टैग किया है।
His one look is enough! #BachchanPandey releasing on 26th January, 2022! #SajidNadiadwala @farhad_samji @kritisanon @Asli_Jacqueline @ArshadWarsi @NGEMovies pic.twitter.com/ZFiPPJax7R
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 23, 2021
अक्षय कुमार फिल्म मे गैंस्टर की भूमिका मे है
बता दे की बच्चन पांडे मे अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज, अर्शद वारशि और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका मे है। इस समय फिल्म की शूटिंग जैसलमेर में चल रही हैं, जहाँ इसी महीने उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। बता दे की फिल्म में अक्षय एक गैंगस्टर और कृति एक पत्रकार की भूमिका मे हैं, कहानी में मोड़ तब आता है, जब इन दोनों की आपस में मुलाकात होती है और ये साथ में अपने किसी जुनून की तलाश में निकलते हैं।
बच्चन पांडे फिल्म के निर्माता है साजिद नडीयावाला और फिल्म के निर्देशक है फरहाद सामजी।