धनुष, सारा अली खान और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ की रिलीज डेट आई सामने। आनंद एल राय के निर्देशन मे बनी ‘अतरंगी रे’ को मेकर्स 6 अगस्त 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज करने का एलान किया है। ट्रेड अनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी।
AKSHAY KUMAR – DHANUSH – SARA ALI KHAN: RELEASE DATE LOCKED… #AtrangiRe – starring #AkshayKumar, #Dhanush and #SaraAliKhan – to release in *cinemas* on 6 Aug 2021… Directed by #AanandLRai… Bhushan Kumar #TSeries presentation. pic.twitter.com/npKZ9WqKxB
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2021
फिल्म ‘अतरंगी रे’ मे लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा
बता दे की फिल्म ‘अतरंगी रे’ एक रोमांटिक फिल्म होगी, जिसमें धनुष, सारा अली खान और अक्षय कुमार के बीच लव ट्रायंगल दिखाया जायेगा। आनंद एल राय के निर्देशन मे बनी इस फिल्म मे सारा और धनुष के बीच रोमांस देखने को मिलेगा और अक्षय कुमार एक स्पेशल कैमियो करते हुए दिखाई देंगे।

आगरा के सेट से लीक हुई थी तस्वीरे
बता दे की हाल ही मे अक्षय कुमार और सारा अली खान ने आगरा मे अतरंगी रे की शूटिंग की थी, जहां से उनकी तस्वीरे लीक हुई थी जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थीं। वायरल हुई इन तस्वीरों में अक्षय कुमार राजा-महाराजा की गेटअप मे थे।

धनुष के साथ पहली बार नजर आयेंगी सारा अली खान
बता दे की धनुष के साथ सारा अली खान पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही है, दोनो की केमिस्ट्री स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस भी उत्साहित है। फिल्म ‘अतरंगी रे’ को आनंद एल राय निर्माण कर रहे है और इसको भूषण कुमार के ‘टी-सीरीज’ बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है।
[…] बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इस वक़्त कई प्रॉजेक्ट्स पर काम कर रहे है, जिसमे एक प्रोजेक्ट है फिल्म ‘अतरंगी रे’ जिसकी शूटिंग उन्होंने आज पूरी कर ली है। अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर के दी, जिसमें वो एक जादूगर की वेशभूषा में दिखाई दे रहे हैं। बता दे की ये फिल्म 6 अगस्त 2021 को सिनेमाघरों मे आयेगी। […]