आज अनुष्का शर्मा कोहली ने अपनी बेबी गर्ल की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की साथ ही अपनी बेटी का नाम भी बताया, अनुष्का और विराट की बेटी का नाम है ‘वामिका’। उन्होंने एक फोटो शेयर किया, जीसमें अनुष्का बेटी को बाहों में ली हुई है उनके पति विराट कोहली भी साथ मे हैं।
अनुष्का ने फोटो शेयर करते हुए लिखा…
अनुष्का ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा की, “हमने प्यार और आभार के साथ अपनी जिंदगी बिताई, लेकिन नन्ही सी ‘वामिका’ हमे अलग स्तर पर ले गयी, आंसू, हंसी, चिंता, खुशी जैसी भावनाएं एक पल में ही महसूस हो जाती हैं, नींद उड़ गयी है लेकिन हमारे दिल पूरी तरह से प्यार से भरे हैं, आप सब के प्यार और आशिर्वाद और अच्छी ऊर्जा के लिए शुक्रिया”।
विराट ने शेयर की थी बेटी के जन्म की खुशखबरी
अनुष्का ने बीते 11 जनवरी को ब्रिच कैंडी हॉस्पिटल मे बेटी वामिका को जन्म दिया था, इसकी खबर को खुद विराट ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया था और बताया था की उनको बेटी हुई है, इसके अलावा उन्होंने अपने फैंस से अपील की थी की उनके प्राइवेसी का सम्मान करे।
विराट ने पैपराजी से की थी बेटी की प्राइवेसी की अपील…
बता दे की विराट ने पैपराजी से भी अपील की थी की उनके बेटी की फोटो ना क्लिक करे हम अपनी बेटी की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करना चाहते है और इसमे हमे आपकी मदद चाहिए, हम हमेशा चाहते है आप लोगों को हम कंटेंट दे लेकिन हम ये नही चाहते है की आप लोग ऐसा कोई कंटेंट शेयर करे जो हमारी बेटी से जुरा हुआ हो। इसके साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल मे भी किसी को उनसे मिलने से मना करवा दिया था चाहे वो उनके फैमिली का ही क्युँ न हो।