सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली पाकिस्तान की ब्यूटी ब्लॉगर आमना इमरान काफी वायरल हो रही है। आमना के सोशल मीडिया एकाउंट पर ऐसी कई फोटो है जिसमे वो ऐश्वर्या राय की तरह दिख रही है। ऐश्वर्या राय और आमना इमरान की फोटो देखने के बाद ये कह पाना बहुत मुश्किल होगा की इन दोनो मे से असली ऐश्वर्या राय कौन है। वायरल हो रही तस्वीर को देख कर सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हे ऐश्वर्या राय का कार्बन कॉपी कह रहे है।
आमना इमरान भी खुद को ऐश्वर्या राय का हमशक्ल बताती है
आमना इमरान भी खुद को ऐश्वर्या राय की हमशक्ल बताती है। यहाँ तक की उन्होंने अपने बायो में भी लिखा है, “मीडिया: ऐश्वर्या राय की कार्बन कॉपी।” उन्होंने बायो में यह भी लिखा है कि वो शांति, प्रेम, एकता, सहिष्णुता और विनम्रता में यकीन रखती हैं।

पहले भी ऐश्वर्या राय की हमशक्ल हो चुकीं है वायरल
बता दे की आमना इमरान से पहले भी ऐश्वर्या राय की कई हमशक्ल हो चुकी हैं वायरल। जिसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उलाल भी शामिल हैं, जिन्हे सलमान खान ने खुद लौंच किया था बॉलीवुड मे, क्योंकि वो ऐश्वर्या राय की तरह दिखती थी। उन्होंने 2005 मे फिल्म ‘लकी : नो टाइम फॉर लव’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।