बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को जावेद अख्तर मानहानि मामले में आज बड़ी राहत मिली है, बता दे की एक्ट्रेस कंगना रणौत पर जावेद अख्तर ने आरोप लगाया था की कंगना ने उनके उपर निराधार आरोप लगाकर उनका नाम खराब किया। जिसे बाद से एक्ट्रेस कंगना रनौत को समन वेज गया था कोर्ट से लेकिन वो कोर्ट मे उपस्थित नही हुई जिसकी वजह से कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया था। जिसके बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अंधेरी कोर्ट ने अपील की थी और आज उन्हे कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने जमानत दे दी।
ये है पूरा मामला
एक्ट्रेस कंगना रनौत पर जावेद अख्तर ने आरोप लगाया था की एक्ट्रेस कंगना रणौत ने उनके खिलाफ गलत बयानबाजी की है, उनके खिलाफ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कई न्यूज चैनलों को गलत बयान दिए हैं, जिसके कारण उनका नाम खराब हुआ है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के बारे मे कहा था की ‘जावेद अख्तर ने ऋतिक रोशन के खिलाफ केस वापस लेने के लिए उन्हे धमकी दी थी, जावेद अख्तर ने उन्हें ये भी कहा था कि अगर वो केस वापस नहीं लेंगी तो उनके पास कुछ नहीं बचेगा।’ इसी बबयान की वजह से जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ केस फाइल की थी।