साल 2020 मे कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया मे लॉकडॉन लग गया था और पूरी दुनिया रुक सी गयी थी। और अब 2021 के आने के बाद से पूरी दुनिया को एक उमीद मिली है की इस महामारी से छुटकारा मिलेगा। भारत मे कोविड-19 की वैक्सीन लगने का सिलसिला जनवरी से ही चालू हो चुका है। कुछ बॉलीवुड एक्टर कोविड-19 की वैक्सीन लगवा चुके हैं और अब इस कड़ी में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख और सिंगर अनूप जलोटा का भी शामिल हो गए है। बता दे की आशा पारेख और अनूप जलोटा ने भी कोविड-19 की वैक्सीन की पहली डोज लगवायी है, और उनकी कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीरें भी सामने आई हैं।
आशा पारेख ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीरे भी क्लिक करवायी
बॉलीवुड अभिनेत्री आशा पारेख जो की 78 वर्ष की है उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लीया है, बता दे की ये वैक्सीन उनको मुंबई के तादेव स्थित भाटिया अस्पताल के स्टाफ ने लगाई। आशा पारेख ने वैक्सीन लगवाते समय कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज भी दिया।

अनूप जलोटा ने वीडियो शेयर कर के लोगो से अपील की है की कोविड-19 वैक्सीन जरूर लगवाए
बात करे भजन सम्राट अनूप जलोटा की तो उन्होंने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डेज लगवा ली है और अनूप जलोटा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे उन्होंने अपना अनुभव साझा किया है और साथ ही फैंस और लोगों से अपील भी की है कि ‘अगर कोरोना से बचना है तो वैक्सीन जरूर लगवाना है।’ उन्होंने आगे कहा कि ’28 दिनों के बाद एक बार फिर से उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी।’
कई बॉलीवुड सेलेब्स लगवा चुके है कोविड-19 की वैक्सीन
बता दें कि आशा पारेख और अनूप जलोटा से पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स कोविड-19 की वैक्सीन लगवा चुके है, जिसमे सैफ अली खान, कमल हसन, अनुपम खेर,जॉनी लीवर और परेश रावल जैसे कई स्टार शामिल है। आने वाले समय मे और भी बी-टाउन सेलेब्स कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएंगे।