कोरोना महामारी के कारण साल 2020 मे बॉलीवुड कई प्रॉजेक्ट्स अधूरे रह गए और कई के काम शुरू ही नही हुए, लेकिन अब जब लॉकडॉन खुल चुका है तो सभी अपने प्रॉजेक्ट्स पूरे करने मे लग गए है और कई अब न्यू प्रॉजेक्ट्स का भी एलान कर रहे है, और अब अनुभव सिन्हा ने भी अपनी अगली प्रॉजेक्ट्स का एलान कर दिया है और इसमे वो आयुष्मान खुराना के साथ एक बार फिरसे काम करने के लिए त्यार है। इसका एलान खुद अनुभव ने किया सोशल मीडिया के जरिये, और आयुष्मान ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की जानकारी दी, बता दे की फिल्म का नाम है ‘अनेक’।

आयुष्मान खुराना फिल्म ‘अनेक’ मे जोशुआ का किरदार निभायेंगे
आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया जिसमे वो फिल्म ‘अनेक’ का क्लैपर् बोर्ड लिए हुए दिखाई दे रहे है, साथ ही उन्होंने इस फिल्म की अपनी फर्स्ट लुक भी शेयर किया, फोटो शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा की “वो अनुभव सिंहा सर के साथ एक बार फिरसे जुर कर उत्साहित है फिल्म ‘अनेक’ के लिए”, आगे उन्होंने लिखा “पेश है मेरा लुक ‘जोशुआ’ के रूप मे, इस फिल्म को अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं”।
Nice article…
Try to add more info and make it at least 1200 words.
Aaushmaan is my favroite actor
Thanks for share