‘भूत पुलिस’ मे अभिनेता सैफ अली खान और अर्जुन कपूर मुख्य किरदार मे है, ये ईन दोनो की साथ मे पहली फिल्म है , ये फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है, बता दे की ‘भूत पुलिस’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जो की जल्द ही रिलीज़ होने वाली ही, इसका 75% शूट लगभग कमप्लिट हो चुका है और बचे हुए 25% के शूट के लिए पूरी टीम जैसलमेर पहुँच चुकी है।
अर्जुन कपूर ने गुरुवार को पूरी टीम के साथ फ्लाइट से एक फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया जिसमे उनके साथ सैफ अली खान और साथ मे पूरी क्रू भी है।
कहा जा रहा है की अब बचा हुआ 25% शूट जैसलमेर मे ही होगा। बता दे की ये फिल्म पिछले साल ही आने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से ये डीलेय हो गया।
खबर के अनुसार इस फिल्म मे सैफ अली खान और अर्जुन कपूर भूत को भगाते दिखेंगे, इस फिल्म मे सैफ और अर्जुन के साथ-साथ जैक्लीन फर्नांडीस और यमी गौतम भी है, जावेद जाफ़री भी अहम भूमिका मे है।
इस फिल्म के निर्देशक है पवन कृपलानी, और निर्माता है रमेश तैरानी और अक्शई पुरी।